13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमकंडा प्रमुख व उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

गढ़वा : रमकंडा प्रमुख हेमा हेलेन मड़की व उप प्रमुख देवनाथ राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है़ इनके विरुद्ध आठ में से छह पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए नियमानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया था़ इसमें सदस्यों ने प्रमुख व उप प्रमुख पर कार्यों में रुचि नहीं लेने, अन्य […]

गढ़वा : रमकंडा प्रमुख हेमा हेलेन मड़की व उप प्रमुख देवनाथ राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है़ इनके विरुद्ध आठ में से छह पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए नियमानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया था़ इसमें सदस्यों ने प्रमुख व उप प्रमुख पर कार्यों में रुचि नहीं लेने, अन्य को उपेक्षित रखने सहित कई आरोप लगाये हैं. आवेदन के आलोक में उपायुक्त ने रंका एसडीओ सह पंचायत समिति सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया है़ निर्देश प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार 15 दिन के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलायी जायेगी़
इसके पश्चात जरूरत पड़ने पर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करायी जायेगी़ इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने बताया कि उन्हें उपायुक्त की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं. वे इस पर विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे़
उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों की बैठक बुला कर बहस कराये जाने का प्रावधान है़ बहस के बाद ही जरूरत पड़ने पर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करायी जायेगी़ यदि विरोधियों का मत ज्यादा हुआ, तो अविश्वास प्रस्ताव पास हो जायेगा और यदि संख्या बल प्रमुख की ओर रहे, तो अविश्वास प्रस्ताव गिर जायेगा़ उल्लेखनीय है कि साल 2016 में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव किया गया था़ नियमानुसार एक साल के बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें