19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को जल्द मिलेगी राशि

गढ़वा जिले में 18 विद्यालय हैं मान्यता प्राप्त बीपीएल बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के एवज में सरकार 425 रुपये प्रति बच्चे प्रतिमाह की दर से करेगी भुगतान गढ़वा : शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सरकारी मान्यता प्राप्त जिले के 18 निजी विद्यालयों को अनुदान की राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दी जायेगी़ […]

गढ़वा जिले में 18 विद्यालय हैं मान्यता प्राप्त
बीपीएल बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के एवज में सरकार 425 रुपये प्रति बच्चे प्रतिमाह की दर से करेगी भुगतान
गढ़वा : शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सरकारी मान्यता प्राप्त जिले के 18 निजी विद्यालयों को अनुदान की राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दी जायेगी़ इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने बताया कि राशि भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है़ सरकार की ओर से इस मद में 1973700 रुपये प्राप्त हुए थे़ मान्यता प्राप्त विद्यालय की ओर से तीन साल के अनुदान की राशि से संबंधित दावे के अनुसार सभी विद्यालयों को भुगतान की जा रही है़
विद्यालय के खाते में यह राशि एक सप्ताह के अंदर भेज दी जायेगी़ उल्लेखनीय है कि आरटीइ कानून के तहत मान्यता प्राप्त सभी निजी विद्यालयों को अपने प्रवेश कक्षा में कुल छात्र संख्या का 25 प्रतिशत बीपीएलधारी बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाना है़ प्रत्येक बच्चे के लिए 425 रुपये प्रतिमाह की दर से बीपीएल बच्चों के फी की राशि का भुगतान सरकार करती है़ मान्यता प्राप्त सभी 18 विद्यालय प्रबंधन द्वारा राशि भुगतान का दावा तीन सालों से किया जाता रहा है, लेकिन कई अड़चनों की वजह से इसका भुगतान नहीं किया गया था़
जिन विद्यालयों को होगा भुगतान
बीपीएल बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के एवज में सरकार की ओर से जिन मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को सरकार की ओर से फी का भुगतान किया जायेगा, उनमें गढ़वा स्थित ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, सीपी मेमोरियल, जेपीएस सेंट्रल, जेम्स मिशन स्कूल, एआरडी पब्लिक स्कूल, बीएसकेडी स्कूल, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बीपी डीएवी स्कूल, शांति निकेतन विद्यालय तिलदाग, कौटिल्य विद्यालय खजूरी, एसडी मेमोरियल मेराल, होलीपैथ स्कूल डंडई, सृजन पब्लिक स्कूल डंडई, मिशन मवि भंडरिया, सरस्वती ज्ञान मंदिर रंका, यूपीजी नर्सरी स्कूल बूका भवनाथपुर, एसजीएन मॉडर्न किडर्न गार्डन के नाम शामिल है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें