10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब गोदाम व दुकान सील

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने स्टॉक से अधिक शराब रखने एवं दूसरे राज्यों से लाकर बेचने के मामले में छापामारी के बाद एक शराब गोदाम व एक दुकान को सील कर दिया है. समाचार के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि सहिजना मोड़ स्थित शराब की दुकान एवं टंडवा […]

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने स्टॉक से अधिक शराब रखने एवं दूसरे राज्यों से लाकर बेचने के मामले में छापामारी के बाद एक शराब गोदाम व एक दुकान को सील कर दिया है.

समाचार के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि सहिजना मोड़ स्थित शराब की दुकान एवं टंडवा स्थित संजय श्रीवास्तव के शराब की गोदाम में स्टॉक से अधिक व दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचे जाने की खबर मिली थी, जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार की रात पुलिस टंडवा स्थित शराब के स्टॉकिस्ट के गोदाम पर पहुंची और ताला खोलने को कहा.

लेकिन स्टॉकिस्ट द्वारा ताला नहीं खोला गया. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. सोमवार को प्रभारी एसडीओ राजेश कुमार लिंडा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी के लिए भेजी गयी. छापामारी में गोदाम का ताला तोड़ कर जांच की गयी. जांचोपरांत रंका मोड़ स्थित शराब की दुकान व टंडवा स्थित गोदाम को सील कर दिया गया है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने कहा कि अवैध शराब एवं स्टॉक से अधिक रखने के मामले में जांच रिपोर्ट मिलने पर संबंधित व्यवसायियों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें