10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के इकलौते बैंक में कर्मियों की कमी, परेशानी

खरौंधी : खरौंधी प्रखंड मुख्यालय स्थित एकलौता वनांचल ग्रामीण बैंक में बैंककर्मियों की कमी के कारण लेन-देन करने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है़ नोटबंदी के बाद बैंकों में भीड़ बढ़ी है़ ऐसे में घंटों लाइन में खड़े रह कर महिला व बु्जुर्ग को पैसे की निकासी में परेशानी का […]

खरौंधी : खरौंधी प्रखंड मुख्यालय स्थित एकलौता वनांचल ग्रामीण बैंक में बैंककर्मियों की कमी के कारण लेन-देन करने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है़ नोटबंदी के बाद बैंकों में भीड़ बढ़ी है़ ऐसे में घंटों लाइन में खड़े रह कर महिला व बु्जुर्ग को पैसे की निकासी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ कर्मियों की कमी की वजह से प्रखंड के किसान भी दिनभर लाइन में खड़े रह रहे हैं.
बीज व खाद पुराने नोट से नहीं मिलने के कारण किसानों की रवि फसल पर बुरा असर पड़ रहा है़ लाइन में लगे बुजुर्ग मोती चंद यादव, शोभनाथ यादव, बचनु साव आदि ने बताया कि शनिवार को लाइन में खड़ा रहे़ लेकिन लेन-देन नहीं कर पाये़ सोमवार को भी वे दिनभर लाइन में खड़े रहे़ जब 3.30 बजे वे बैंक के दरवाजे पर पहुंचे, तो उन्हें बाहर कर बैंक के गेट में ताला लगा दिया गया़
इधर सांसद प्रतिनिधि देवदत्त प्रसाद ने बताया कि बैंक में एक ही काउंटर है़, जिसके कारण परेशानी हो रही है़ इधर खरौंधी प्रखंड के लोगों ने बैंक के आरएसएम से बैंक में कर्मियों को बढ़ाने की मांग की है़ शाखा प्रबंधक जुएल लकड़ा ने कहा कि कर्मियों की कमी की वजह से परेशानी हो रही है़ बावजूद उनका प्रयास है कि लोगों को परेशानी न हो़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें