मझिआंव : स्थानीय राधाकृष्ण बालिका उवि में शुक्रवार को एसबीआइ ने क्विज का आयोजन किया. इसमें 80 छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जुगनु को प्रथम, श्रेया कुमारी को द्वितीय एवं अंजनी कुमारी को तृतीय पुरस्कार शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने दिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्विज से छात्राओं को आगे की प्रतियोगिता में लाभ मिलेगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक गिरिवर दुबे, गिरिजानंदन सिंह, अनंत कुमार जायसवाल, तेजवंत दुबे, बासुकीनाथ विश्वकर्मा अन्य लोग उपस्थित थे.