19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वार्डों में होगा शौचालय निर्माण

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सात वार्डों में लगाये गये स्वच्छ भारत मिशन के शिविर का निरीक्षण मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने किया़ इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कैंपों में अब तक शौचालय निर्माण के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए. विभिन्न वार्डों में अभी तक कितने शौचालय नहीं है, उसका […]

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सात वार्डों में लगाये गये स्वच्छ भारत मिशन के शिविर का निरीक्षण मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने किया़ इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कैंपों में अब तक शौचालय निर्माण के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए. विभिन्न वार्डों में अभी तक कितने शौचालय नहीं है, उसका लिस्ट बनाने का निर्देश दिया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच से लेकर 11 तक में तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है़
शिविर के माध्यम से वैसे लोगों जिनके घर में शौचालय नहीं है, उनसे आवेदन लेकर तत्काल उन्हें शौचालय आवंटित करने की प्रक्रिया की जा रही है़ मौके पर सिटी मिशन मैनेजर ने भी नगर परिषद के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में एक भी घर छुटना नहीं चाहिए. वार्ड के सभी घरों में घूम-घूम कर शौचालय बनाने का काम करें. साथ ही एक सप्ताह में इस मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार कर नगर परिषद कार्यालय को सौंपने का भी निर्देश दिया गया़ साथ ही निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को शौचालय के लिए 12 हजार रुपये की राशि मिल गयी है, उनका शौचालय अब तक बना कि नहीं, यह भी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें