10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश में दर्जनों घर ध्वस्त

डंडई : डंडई प्रखंड स्थित बैरियादामर गांव के वार्ड नंबर एक में दर्जनों घरों में वन विभाग द्वारा बनाये गये ट्रेंच का पानी घुस गया है़ इससे उक्त वार्ड के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ जिनके घरों में इस समय पानी घुसा है, उसमें कुतबुद्दीन अंसारी, वकील अंसारी, नेजाम अंसारी, इसरायल अंसारी, अलीमुद्दीन […]

डंडई : डंडई प्रखंड स्थित बैरियादामर गांव के वार्ड नंबर एक में दर्जनों घरों में वन विभाग द्वारा बनाये गये ट्रेंच का पानी घुस गया है़ इससे उक्त वार्ड के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़
जिनके घरों में इस समय पानी घुसा है, उसमें कुतबुद्दीन अंसारी, वकील अंसारी, नेजाम अंसारी, इसरायल अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, हनीफ अंसारी, मुसलिम अंसारी, मोस्तकीम अंसारी, जुबैद अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी तथा सद्दाम अंसारी के नाम शामिल हैं.
वहीं असिम अंसारी एवं तेज मोहम्मद अंसारी का घर ध्वस्त हो गया है़ विदित हो कि बौलिया वन क्षेत्र के किनारे-किनारे वन विभाग द्वारा ट्रेंच बनाया गया है़ भारी बारिश में ट्रेंच के निकट वाले घरों में पानी का रिसाव हो रहा है़ ग्रामीणों के घरों में कीचड़ बन गया है़ साथ ही घर भी ध्वस्त होने की स्थिति में हैं. वार्ड पार्षद मुबारक अंसारी ने बताया कि बौलिया वन क्षेत्र में पौधारोपण के पहले वन की सुरक्षा के लिए ट्रेंच बनवाये गये हैं.
लेकिन इस ट्रेंच से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है़ उन लोगों को वन विभाग को इस समस्या से अवगत कराया़ लेकिन इस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ इस संबंध में रेंजर महेश प्रसाद गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी सूचन नहीं है़ यदि ऐसी बात है तो वे ट्रेंच में भरा पानी को निकासी करने की व्यवस्था करेंगे़
विशुनपुरा : विशुनुपरा प्रखंड के सभी पांचों पंचायतों में भारी बारिश के कारण दर्जनों घर ध्वस्त हो गये हैं. वहीं बारिश के कारण बावनबिघवा बांध के उपर से पानी बह रहा है़ साथ ही कोठलवा बांध भी टूटने के कगार पर है़
अम्हर पंचायत के मनीष सिंह, पारस लाल, रामधनी पासवान, लालमन पांडेय, घुरा मेहता, प्रभु मेहता, इश्वेश्वर चंदवंशी, मनेाज पांडेय, बली साह, पिपरीकला पंचायत के पुरुषोतम चंद्रवंशी, राजकुमार प्रजापति आदि ने बताया कि पिछले दिन की बारिश में उनका घर गया है़
रहने के लिये भी जगह नहीं बची है़ पिपरीकला के लालू प्रजापति, चंद्रेश प्रजापति, अशोक प्रजापति, अभिषेक प्रजापति आदि ने बताया कि वे लोग पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार को जानकारी दी है, लेकिन मुखिया देखने के लिए भी नहीं आये़
इस संबंध में बीडीओ गुलाम समदानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में ग्राम सेवक एवं कर्मचारी को बारिश से गिरे घरों का सर्वे कर रिपेार्ट देने का निर्देश दिया गया ह़ै़ साथ ही पंचायत के मुखिया को भी इस मामले में जानकारी दी गयी ह़ै

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें