8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापपुर में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

गढ़वा. इंजीिनयरों ने किया गांव का दौरा गढ़वा : फ्लोराइड प्रभावित गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव के लोगों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा. गांव में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 7.50 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है़ इसकी निविदा भी हो चुकी […]

गढ़वा. इंजीिनयरों ने किया गांव का दौरा
गढ़वा : फ्लोराइड प्रभावित गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव के लोगों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा. गांव में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 7.50 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है़ इसकी निविदा भी हो चुकी है़ यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद ने दी़ श्री प्रसाद शुक्रवार को अभियंताओं की टीम के साथ रांची से प्रतापपुर गांव पहुंचे थे़
ग्रामीणों से मिले अधिकारी, िदया सुझाव : ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों को पेयजल से होनेवाली बीमारी के बारे में बताया. इस पर अभियंता प्रमुख श्री प्रसाद ने कहा कि आप लोगों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. प्रतापपुर के सभी टोलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.
इस दौरान टीम ने प्रतापपुर में पहले से सिलिंडर लगे चापानल व पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया़ उन्होंने कहा कि नयी योजना के शुरू होने में दो-तीन माह लगेंगे. इस योजना के तहत भैंसमरवा टोला में भी वन विभाग की भूमि पर जलमीनार बनाने और भैंसमरवा बगइया टोला व नावाडीह टोला को भी पाइप लाइन जलापूर्ति से जोड़ने की योजना है़ जलापूर्ति योजना को चलाने के लिए पर्याप्त बिजली की सुविधा मिलने तक जेनरेटर का उपयोग िकया जायेगा. अभियंताओं ने फ्लोरोसिस की बीमारी से बचने के लिए प्रोटीनयुक्त आहार लेने और गांव में शहजन, अमरूद, पपीता के पौधे लगाने व इनका सेवन करने की सलाह दी़
टीम में शामिल सदस्य
अभियंता प्रमुख की टीम में मुख्य अभियंता रमेश कुमार व बीके वर्मा, रांची के अधीक्षण अभियंता श्वेताभ कुमार, पलामू विभाग के अधीक्षण अभियंता यमुना राम, गढ़वा के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, एई प्रदीप कुमार सिंह, एनआरएचएम के पदाधिकारी, गढ़वा एसडीओ असित कुमार किस्पोट्टा, गढ़वा सीएस टी हेब्रोम, डॉ नाथुन प्रसाद उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें