गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के भदुमा निवासी पशु व्यवसायी एनामुल अंसारी से अपराधियों ने बुधवार को 20 हजार रुपये लूट लिये व उसे मारपीट कर घायल कर दिया. समाचार के अनुसार व्यवसायी गढ़वा बाजार समिति से अपना पशु बेच कर घर लौट रहा था.
इसी बीच घात लगा कर बैठे डुमरो में अपराधियों ने चाकू का भय दिखा कर पैसा लूट लिया व मारपीट की. उसे इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.