22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिकाओं की हड़ताल समाप्त

सेविका-सहायिकाओं की हड़ताल समाप्त गढ़वा. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने सेविका-सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया है. गुरुवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरूप में आ जायेंगे. बुधवार को स्थानीय ठाकुर महल में यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि चार अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान समाज कल्याण सचिव एवं बाल विकास निदेशक […]

सेविका-सहायिकाओं की हड़ताल समाप्त गढ़वा. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने सेविका-सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया है. गुरुवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरूप में आ जायेंगे. बुधवार को स्थानीय ठाकुर महल में यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि चार अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान समाज कल्याण सचिव एवं बाल विकास निदेशक के साथ यूनियन के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. वार्ता में आइसीडीएस योजना के निजीकरण को झारखंड प्रदेश में लागू नहीं करने का आश्वासन मिला है. उन्होंने बताया कि इसके अलावे सेविका-सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति का लाभ देने, आकस्मिक मृत्यु पर एक लाख रुपये एवं अनुकंपा के आधार पर परिवार के सदस्यों को सेविका के पद पर नियुक्त करने, सेविका/सहायिका को सीपीएफ का लाभ देने, 125 दिन का प्रसूति अवकाश देने, एक माह की गरमी छुट्टी देने, पर्यवेक्षिका के पद पर 50 प्रतिशत आरक्षण देने, आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने, बाजार मूल्य के हिसाब से पोषाहार की राशि बढ़ाने, बढ़ा हुआ 700 रूपये अतिरिक्त मानदेय एक अप्रैल 2016 से लागू करने आदि की मांगों पर भी पदाधिकारियों की ओर से सहमति दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संतोषजनक वार्ता के बाद वे अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा, प्रदेय कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान, प्रदेश संगठन मंत्री शबाना खातून, कोषाध्यक्ष सीता तिग्गा, रांची जिलाध्यक्ष सुमन कुमारी शामिल थे.उन्होंने कहा कि यदि तीन महीने तक आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें