Advertisement
गढ़वा : घूस लेते पकड़ाये खरौंधी थानेदार व मुंशी
खरौंधी (गढ़वा) : रांची से आयी एंटी करप्शन ब्यूराे (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को खरौंधी के थाना प्रभारी चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह व मुंशी प्रमोद राय को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने सात हजार व मुंशी ने ग्रामीणाें से एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम […]
खरौंधी (गढ़वा) : रांची से आयी एंटी करप्शन ब्यूराे (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को खरौंधी के थाना प्रभारी चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह व मुंशी प्रमोद राय को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने सात हजार व मुंशी ने ग्रामीणाें से एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
एसीबी की टीम कूपा पंचायत के चंद्रे गांव के लाेगाें की शिकायत पर यहां पहुंची थी. ग्रामीणों ने जैसे ही थानेदार व मुंशी को रुपये दिये, डीएसपी परनवाश तिर्की व उनकी टीम ने दाेनाें काे पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ रांची ले गयी.
क्या है मामला : कूपा पंचायत के चंद्रे गांव में पिछले वर्ष अजीत यादव, अरविंद गुप्ता, मंगरू यादव, नरेश यादव व लालजी प्रजापति की मोटर पंप चोरी हाे गयी थी. कुछ दिन बाद अभियुक्त पकड़ा गया था.
पंप बरामद कर लिये गये थे. ग्रामीण कोर्ट से रिलीज ऑर्डर हासिल करने के बाद जब थाना गये, तो वर्तमान थाना प्रभारी चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रत्येक से सात-सात हजार रुपये व मुंशी ने एक-एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत पर एसीबी ने मामले की सत्यता की जांच के बाद कारवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement