Advertisement
कदाचार करनेवाले परीक्षार्थी बख्शे नहीं जायेंगे
उपायुक्त ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अधिकारियों को िदया निर्देश, कहा गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने 16 फरवरी से शुरू हो रहे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये हैं. बुधवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के […]
उपायुक्त ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अधिकारियों को िदया निर्देश, कहा
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने 16 फरवरी से शुरू हो रहे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये हैं. बुधवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की.
उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के एक दिन पूर्व ही पूरी तैयारी कर ली जाये. परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई के साथ-साथ शौचालय व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये.उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो, इसके लिए सभी को अपने दायित्वों का पालन करना होगा. फरजी या कदाचार करनेवाले परीक्षार्थियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उपायुक्त ने परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों के भी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने पर रोक लगा दी है.
इस मौके पर बैठक में उपस्थित एसएसजेएस नामधारी कॉलेज, एसपीडी कॉलेज एवं तेतरी चंद्रवंशी बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के नहीं आने पर उन्हें शोकॉज करने के निर्देश दिये गये.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, एसडीपीओ श्रीराम समद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement