नीलांबर नगर भवन में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, रविंद्र राय ने कहा
गढ़वा : कांग्रेस, राजद, झामुमो, बसपा व सपा अपने परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है. झाविमो असंतुष्टों की पार्टी है. झामुमो में शिबू और हेमंत के अलावा कोई नहीं है. भारत बदलने की बात कहनेवाले आजसू के पास कोई विजन नहीं है.
यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कही. वे बुधवार को स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में सक्रिय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत वे यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में 14842 भाजपा के प्राथमिक सदस्य हैं. लेकिन प्रखंड अध्यक्षों को सदस्यों के विषय में जानकारी नहीं है.
सदस्य पार्टी जब जुड़ेंगे, तभी संगठन मजबूत होगा. सक्रिय सदस्य समाज के भटके लोगों को जोड़ कर उनमें पार्टी व देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत करें.
संगठन के सूत्र को कमजोर नहीं होने दें. पद के साथ अपना कद बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों की भावनाओं का जानना जरूरी है. राज्य व देश के समक्ष संकट आन खड़ा हुआ है. इसे दूर करने के लिए संगठन को मजबूत करना होगा. कांग्रेस पार्टी देश के लिए नहीं, परिवार के लिए राजनीति करती है.
ऐसे लोगों से देश का भला नहीं हो सकता. चाय बेचनेवाले व्यक्ति नरेंद्र मोदी के पास देश के शिखर तक ले जाने का मादा है. उन्होंने 29 दिसंबर को रांची के धुर्वा में विजय संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को आने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, संचालन ब्रजेश उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन इंद्रमणि जायसवाल ने किया.
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, पूर्व प्रत्याशी आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, सुमन मेहता, वीणा पाठक, मीना सिंह, शिव कुमार पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, मुकेश निरंजन सिन्हा, चंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष कुमार सिंह, संजय ठाकुर, अजय प्रताप देव, विनोद तिवारी, मुक्तेश्वर पांडेय, संतोष दुबे, कैलाश कश्यप, टिंकू दुबे, चंद्रदेव राम आदि उपस्थित थे.