19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतों की गिनती में लगेंगे तीन दिन

मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी चार चरणों में संपन्न कराये गये 189 पंचायत के 2448 बूथों पर पड़े मतों की गिनती शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू कर दी जायेगी. जिला प्रशासन ने सभी बूथों के मतों की गिनती पूरा करने के लिए तीन दिन […]

मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी
गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी चार चरणों में संपन्न कराये गये 189 पंचायत के 2448 बूथों पर पड़े मतों की गिनती शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू कर दी जायेगी. जिला प्रशासन ने सभी बूथों के मतों की गिनती पूरा करने के लिए तीन दिन का समय निर्धारित किया है. इसके लिए प्रखंडवार टेबल का गठन करते हुए गिनती चक्र निर्धारित किये गये हैं.
गढ़वा अनुमंडल से जुड़े प्रखंडों के मतदान केंद्रों के मतों की गिनती कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा, रंका अनुमंडल से जुड़े मतदान केंद्रों के मतों की गिनती रंका उवि व नगरऊंटारी अनुमंडल से जुड़े प्रखंडों की गिनती उवि नगरऊंटारी में होगी.
तीन दिन में इन बूथों पर संपन्न होगी मतगणना : जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये मतगणना के अनुसार गढ़वा प्रखंड के 22 पंचायतों के 310 बूथों पर 21 टेबलों के माध्यम से 15 चक्र तक मतों की गिनती चलेगी. गढ़वा प्रखंड में पहले दिन बूथ नंबर एक से 105 तक की गिनती पूरी कर लेने के लिए निर्धारित किया गया है. दूसरे दिन बूथ संख्या 106 से लेकर 210 तथा तीसरे दिन 211 से 310 तक के मतों की गिनती होगी. इसी तरह मेराल के 20 पंचायत के 261 बूथों के मतों की गिनती के लिए 19 टेबल व 14 चक्र तय किये गये हैं.
जहां पहले दिन मतदान केंद्र संख्या एक से लेकर 95 तक, दूसरे दिन 96 से लेकर 190 तक तथा तीसरे दिन बूथ संख्या 191 से लेकर 261 तक के मतों की गिनती होगी. रंका प्रखंड के 14 पंचायतों के 181 बूथों के मतों की गिनती के लिये 14 टेबल व 13 चक्र निर्धारित किये गये हैं. यहां पहले दिन बूथ संख्या एक से लेकर 70, दूसरे दिन बूथ संख्या 71 से लेकर 140 तथा तीसरे दिन बूथ संख्या 141 से लेकर 181 तक के मतों की गिनती होगी.
दो दिन में इन बूथों पर संपन्न होगी मतगणना : कांडी प्रखंड के 13 पंचायतों के 163 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 17 टेबल पर 10 चक्र में पूरी होगी. पहले दिन यानि 19 दिसंबर को बूथ संख्या एक से लेकर 85 तथा दूसरे दिन बूथ संख्या 86 से लेकर 163 तक के मतों की गिनती होगी.
मझिअंाव प्रखंड के नौ पंचायत के 104 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 13 टेबल पर आठ चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से लेकर 65 तक तथा दूसरे दिन बूथ संख्या 66 से लेकर 104 तक के मतों की गिनती होगी. डंडई के नौ पंचायत के 127 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 16 टेबल पर आठ चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 80 एवं दूसरे दिन बूथ संख्या 81 से 127 तक पड़े मतों की गिनती होगी.
भंडरिया प्रखंड के छह पंचायतों के 82 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 14 टेबल पर छह चक्र में पूर्ण होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 70 तक तथा दूसरे दिन 71 से 82 तक पड़े मतों की गिनती होगी. चिनिया प्रखंड के सात पंचायत के 76 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 10 टेबलों पर आठ चक्र में पूरी होगी.
पहले दिन बूथ संख्या एक से 50 तथा दूसरे दिन 51 से 76 तक पड़े मतों की गिनती होगी. भवनाथपुर में 12 पंचायत के 172 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 18 टेबल पर 10 चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 90 तथा दूसरे दिन 91 से 172 तक के पड़े मतों की गिनती होगी. नगरऊंटारी के 12 पंचायत के 140 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 14 टेबल पर 10 चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 70 तक तथा दूसरे दिन 71 से 140 तक के मतों की गिनती होगी.
रमना के 11 पंचायत के 140 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 14 टेबल पर 10 चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 70 तथा दूसरे दिन बूथ संख्या 71 से 140 तक के मतों की गिनती होगी. केतार प्रखंड के सात पंचायत के 102 बूथों में मिले मतों की गिनती 13 टेबलों पर आठ चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 65 तक तथा दूसरे दिन बूथ संख्या 66 से 102 तक के मतों की गिनती होगी.
खरौंधी प्रखंड के नौ पंचायत के 103 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 12 टेबल पर नौ चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 60 तथा दूसरे दिन बूथ संख्या 61 से 103 तक के मतों की गिनती होगी. धुरकी प्रखंड के आठ पंचायत के 111 बूथों पर मिले मतों की गिनती 14 टेबलों पर आठ चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 70 तक तथा दूसरे दिन बूथ संख्या 71 से 111 तक के मतों की गिनती होगी.
सगमा प्रखंड के पांच पंचायत के 60 बूथों के मतों की गिनती छह टेबलों पर 10 चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बूथ संख्या एक से 30 तथा दूसरे दिन 31 से 60 तक के मतों की गिनती होगी.
एक ही दिन में इन बूथों पर संपन्न होगी मतगणना : डंडा प्रखंड के तीन पंचायत के 36 बूथों पर पड़े मतों की गिनती नौ टेबल पर चार चक्र में पूरी होगी. पहले दिन ही सभी 36 बूथों की गिनती पूरी कर ली जायेगी. इसी तरह बरडीहा प्रखंड के छह पंचायत के 75 बूथों के मतों की गिनती 15 टेबल पर पांच चक्र में पूरी होगी. पहले दिन बरडीहा के सभी बूथों के मतों की गिनती कर ली जायेगी.
बड़गड़ प्रखंड के चार पंचायत के 51 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 13 टेबलों पर चार चक्र में पूरी होगी. पहले दिन ही सभी मतों की गिनती कर ली जायेगी. इसी तरह बिशुनपुरा प्रखंड के पांच पंचायत के सभी 65 बूथों पर पड़े मतों की गिनती 13 टेबलों के माध्यम से पांच चक्र में एक ही दिन में पूरी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें