17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार

ग…चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार तीन प्रखंडों के 607 बूथों पर शनिवार को पड़ेंगे वोट प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा. इसके पूर्व गुरुवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया. शुक्रवार को सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे. अंतिम चरण में शनिवार […]

ग…चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार तीन प्रखंडों के 607 बूथों पर शनिवार को पड़ेंगे वोट प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा. इसके पूर्व गुरुवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया. शुक्रवार को सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे. अंतिम चरण में शनिवार को गढ़वा, डंडा व मेराल प्रखंड के बूथों पर वोट पड़ेंगे. इसकी प्रशासनिक तैयारी को लेकर गुरुवार को चहल-पहल देखी गयी. समाहरणालय स्थित मतदान सामग्री कोषांग से मतदान सामग्री कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंचाया गया, जहां से शुक्रवार को मतदानकर्मियों के बीच वितरित किया जायेगा. इसके अलावेा बाजार समिति से ही बैलेट बॉक्स वितरित किये जायेंगे., जबकि बैलेट पेपर समाहरणालय के मतपत्र कोषांग से सेक्टर पदाधिकारियों को उपलब्ध कराये जायेंंगे. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में मतदानकर्मियों को बूथों तक पहंुुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन भी उपलब्ध करा लिये गये हैं. तीसरे व अंतिम चरण में तीनों प्रखंडों को मिलाकर 45 पंचायतों के 607 बूथों पर मतदान होने हैं. प्रत्येक बूथ पर तीन मतदानकर्मी वपीठासीन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिनको ले जाने के लिए वाहन बाजार समिति से ही खुलेगी. शुक्रवार को सभी मतदानकर्मियों को बाजार समिति से कलस्टर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया जायेगा. वोटिांग के बाद बाजार समिति के ही वज्रगृह में बैलेट बॉक्स जमा होंगे. धुरंधरों की प्रतिष्ठा दांव पर इस चरण में वार्ड पार्षद के 1381, जिला परिषद के 49, मुखिया के 309 व पंचायत समिति सदस्य के 313 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सबों को गुरुवार को पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त देखा गया. गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे होने के कारण इस चरण के चुनाव पर लोगों की खास नजर है. मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य के सीटों पर जहां से कई धुरंधर या तो खड़े हैं या अपने रिश्तेदारों को मैदान में उतारकर उनके लिए प्रचार कर रहे हैं. यद्यपि इस चुनाव में सीधे तौर पर राजनीतिक दल की भागीदारी नहीं है, लेकिन स्थानीय विधायक, पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने व लोगों की गोलबंदी करने में दिख रहे हैं. चेयरमैन बना सकता है चौथा चरणजिप अध्यक्ष का पद अजा अन्य के लिए आरक्षित होने के कारण इस बार इसको नजर में रखते हुए कई प्रत्याशी मैदान में खड़े हुए हैं. गढ़वा मध्य से पूर्व सांसद घूरन राम के पुत्र विकास कुमार, पूर्व सांसद प्रत्याशी रामबदन राम के पुत्र, भाजपा नेता रविंद्र राम, गरीबा राम आदि प्रत्यायी खड़े हैं. पूर्व सांसद घूरन राम अपने जनसंपर्क में लोगों के बीच इस बात का जिक्र भी कर रहे हैं कि उनके पुत्र को जीताकर चेयरमैन बनायें. इसके अलावा डंडा प्रखंड से जिप सदस्य प्रत्याशी सुषमा मेहता यदि जीतती हैं, तो वे भी बीते कार्यकाल की तरह इस बार भी चेयरमैन की दावेदार होंगी. इसके अलावा सामान्य सीटों पर कई अजा प्रत्याशी खड़े हैं, जिनकी नजर जीत हासिल करने के बाद जिप अध्यक्ष के पद पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें