10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी शक्षिा से जुड़ेंगी छात्राएं

तकनीकी शिक्षा से जुड़ेंगी छात्राएंकस्तूरबा विद्यालय का स्थापना दिवस मनाभंडरिया (गढ़वा): भंडरिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का 10वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष परमवीर लकड़ा व सांसद प्रतिनिधि आनंद कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से कस्तूरबा […]

तकनीकी शिक्षा से जुड़ेंगी छात्राएंकस्तूरबा विद्यालय का स्थापना दिवस मनाभंडरिया (गढ़वा): भंडरिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का 10वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष परमवीर लकड़ा व सांसद प्रतिनिधि आनंद कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर की गयी. इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वार्डेन अमला प्रतिमा तिर्की ने कहा कि प्रखंड में कस्तूरबा विद्यालय की शुरुआत 2005 में सरकार द्वारा बालिकाओं के शिक्षा स्तर को उठाने के लिए की गयी थी. शुरुआत में कुल 33 छात्राओं का नामांकन हुआ था, किंतु आज छात्राओं की संख्या 310 है. 2016 तक इसको 350 करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों के छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए छात्राओं के बीच टैब का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर छात्राओं के बीच नृत्य, संगीत व खेलकूद प्रतियोगिता भी कराया गया और सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार का वितरण समाजसेवी प्रहलाद तिवारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने किया. इस मौके पर रंका व रमकंडा आवासीय विद्यालय के वार्डेन सहित छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें