– भवनाथपुर थाना में दोनों समुदायों की बैठक
– भवनाथपुर थाना में दोनों समुदायों की बैठक में बनी सहमति
– क्वार्टर स्थल पर हिंदुओं का तथा मुरली पहाड़ी पर मुसलिमों का होगा मिलनी
– दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसजर्न को लेकर हुआ था विवाद
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना के अरसली दक्षिणी पंचायत के चेरवाडीह गांव में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसजर्न को लेकर दो समुदायों के बीच उत्पन्न विवाद को प्रशासन ने गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच बैठक कर सुलझा लिया है. नगरऊंटारी एसडीओ सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में भवनाथपुर थाना में दोनों पक्ष की उपस्थिति में मामले को सुलझाया गया.
इसमें निर्णय लिया गया कि क्वर्टर नामक स्थल हिंदुओं के लिए निर्विरोध रहेगा. इस स्थल को खेल के मैदान के रूप में विकसित किया जायेगा. साथ ही क्वार्टर के उत्तर दिशा में करीब 300 फीट की दूरी पर स्थित मुरली पहाड़ी पर मुसलिमों के मिलनी के लिए स्थल रहेगा. इस स्थल का समतलीकरण कर इसका भी उपयोग खेल के मैदान के रूप में किया जा सकेगा.
भूमि का समतलीकरण स्थानीय मुखिया प्रशासन के सहयोग से करेंगे. एसडीओ ने मुहर्रम से पूर्व मुरली पहाड़ी के स्थल को समतलीकरण पूरा कर देने की बात कही. बैठक में एक समुदाय की ओर से अख्तर अंसारी, बाजुद्दीन अंसारी, नसरूद्दीन अंसारी, रेयाज अंसारी, तसलीम अंसारी, लेयाकत अंसारी, याकूब खां, अख्तर खां आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरे समुदाय की ओर से मुखिया सोना किशोर यादव, सुनील यादव, कमला देवी, गोविंद चेरो, कुद्दू चेरो, हीरा साव आदि उपस्थित थे. बैठक में प्रशासन की ओर से एसडीपीओ सुरजीत कुमार, बीडीओ संजय कुमार, थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत, रेंजर मुन्ना राम पासवान आदि उपस्थित थे. विदित हो कि 10 दिन पूर्व इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन ने चेरवाडीह में दोनों समुदायों के बीच बैठक हुई थी. किंतु उस दिन की बैठक असफल हो गयी थी.