गढ़वा. सहिया सामुदायिक प्रशिक्षण संघ की जिला कमेटी की ओर से जिले भर की सहिया ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. सहियाओं ने मुख्य रूप से ब्लॉक कोर्डिनेटर के पद को निरस्त करने की मांग रखी. इस मौके पर संघ की ओर से बीटीटी, एसटीटी, एनटीटी व सहिया साथी को प्रत्येक माह में 20 कार्य दिवस के बदले मासिक कार्य लेने, अनुबंधकर्मी का दर्जा देते हुए स्थायीकरण करने, सहिया साथी को मासिक मानदेय 6000 रुपये मानदेय व बीमा का लाभ देने, सामुदायिक कार्य का 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने, सभी जिले में एसटीटी व बीटीटी के रिक्तपदों को तत्काल भरने आदि की मांग उठायी गयी. अध्यक्ष विजयमल साहू ने कहा कि सहिया कार्यक्रम के सभी कार्यों को प्रखंड प्रशिक्षक दल कर रहे हैं.
ऐसे में अलग से ब्लॉक कोर्डिनेटर की नियुक्ति किया जाना एनआरएचएम पर आर्थिक बोझ है. इससे फंड में कमी होगी और इसका असर कार्य पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस मांगों को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक को भी आवेदन दिया है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. बाध्य होकर उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यप्रणाली से सभी सहिया में असंतोष व रोष व्याप्त है. इस मौके पर आशीष गुप्ता, रजनीकांत पांडेय, रंजना देवी, सुनीता देवी, शोभा देवी, अनुज कुमार, बबन राम, शकुंतला देवी, फुलपति देवी, नीलम देवी, संध्या देवी, आशा देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, पूनम देवी आदि उपस्थित थे. प्रदर्शन के पश्चात उपायुक्त के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को मांगपत्र प्रेषित किया गया.