गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के बुढ़ापरास गांव निवासी राजो देवी(36 वर्ष) की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. समाचार के अनुसार राजो की तबियत खराब होने पर परिजनों ने शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती किया था, जहां मरीज को दो इंजेक्शन लगाया गया. लेकिन उसकी तबीयत सुधरने के बजाय और बिगड़ गयी.
इसके बाद उसे वाहन से गढ़वा सदर अस्पताल मंें भेजा गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. परमेश्वरी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि महिला को गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था. इसके बाद इंजेक्शन देकर सदर अस्पताल भेजा गया था.