22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाभिमान को जगाया था शिवाजी ने : सतीश मिश्र

आरएसएस ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव गढ़वा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार की शाम हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक तिथि के मौके पर ज्येष्ठ शुक्लपक्ष के त्रयोदशी पर मनाया जाता है. स्थानीय बीपी प्लाजा मेन रोड गढ़वा में आयोजित इस कार्यक्रम में […]

आरएसएस ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव गढ़वा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार की शाम हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक तिथि के मौके पर ज्येष्ठ शुक्लपक्ष के त्रयोदशी पर मनाया जाता है. स्थानीय बीपी प्लाजा मेन रोड गढ़वा में आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक गीत, अमृतवचन एवं व्यक्तिगत गीत के साथ-साथ बौद्बिक विषय भी रखा गया. इस मौके पर जिले प्रमुख सतीश कुमार मिश्र ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म ऐसे समय में हुआ था, जब देश में मुगलों का शासन था और औरंगजेब के आतंक से लोग त्रस्त थे. समाज में धर्म, चरित्र और हिंदुवी मूल्यों का प्रहार प्रारंभ हो गया था. हमारे स्वाभिमान का मानमर्दन हो रहा था. उस समय शिवाजी ने मुगलों से लोहा लिया और हमारे सोये हुये स्वाभिमान को जगाने का काम किया. शिवाजी ने सामाजिक जीवन में चरित्र और पौरुष की महत्ता पर बल दिया और शठं शाठ्यम महाश्चरेत के सिद्धांत पर संघर्ष करते हुए हमारे सोये हुये स्वाभिमान को जागृत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहरलाल अग्रवाल ने की. इस अवसर पर सह जिला संघ चालक विजय कुमार पांडेय, विभाग कार्यवाह दिनेश कुमार चौबे, नगर कार्यवाह प्रवींद कुमार, विश्व हिंदू परिषद् के कोषाध्यक्ष मुंद्रिका पांडेय, सोनू सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं के साथ अनिल कुमार, सत्येंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.२

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें