रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा थाना क्षेत्र के नगीतवा निवासी बसरूद्दीन खां 75 वर्ष को अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की रात घर में घुस कर जमकर पिटाई की और घर से कुछ नकद सहित अन्य सामान भी लेते गये. समाचार के अनुसार बशरूद्दीन सोमवार की रात फकीराडीह में अपने पोते की शादी से भोजन कर रात नौ बजे अपने घर लौट रहा था.
इसी बीच घर पहुंचने के बाद वह सो गया. रात 10 बजे नकाबपोश आधा दर्जन अपराधी दरवाजा पीटने लगे. उस वक्त घर में कोई नहीं था. जबकि बसरूद्दीन घर के समीप ही खेत पर सोया हुआ था. उसने वहीं से आवाज लगा कर पूछा कि क ौन है, तब अपराधियों ने उससे रास्ता बताने के बहाने पूछा और उससे एक लाख रुपये की मंाग की. नहीं देने पर उसकी पिटाई कर दी. सुबह में पीडि़त ने थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी.