गढ़वा : उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सुखाड़ को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सुखाड़ नियंत्रण के लिए गढ़वा जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी से उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में जनवितरण प्रणाली की एक-एक दुकान को चिह्नित कर 10-10 क्विंटल खाद्यान्न सुरक्षित रखा जाये. साथ ही अंटयार्ड कोष से सभी बीडीओ, एसडीओ एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल विभाग के अभियंता को 50-50 हजार रुपये की राशि उप आवंटित की गयी. जबकि पशुचारा के लिए विभाग से आवंटन की मांग की गयी.