13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान विचारधारावालों के साथ आगे बढ़ेंगे

* राजद के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहागढ़वा : राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 17 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि 17 वर्ष तक पार्टी के साथ कदम से कदम मिला कर चलनेवाले झारखंड के सभी कार्यकर्ताओं को वे हार्दिक बधाई देते हैं. उनके […]

* राजद के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
गढ़वा : राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 17 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि 17 वर्ष तक पार्टी के साथ कदम से कदम मिला कर चलनेवाले झारखंड के सभी कार्यकर्ताओं को वे हार्दिक बधाई देते हैं. उनके परिवार की सुख-शांति की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि पांच जुलाई 1997 को दिल्ली के बिहार निवास में लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की नींव रखी थी.

इन 17 वर्षो में राजद ने गरीब, अल्पसंख्यक, पिछड़ों द्वारा दिये गये दायित्वों को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया. श्री सिंह ने कहा कि राजद सांप्रदायिकता के विरुद्ध व धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में आज भी अपनी बात पर कायम है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. उनके बिना संगठन की मजबूती व विस्तार अधूरा है. राजद का गठन जिस उद्देश्य के साथ किया गया था, उसमें सभी के सहयोग से काफी हद तक सफलता मिली है. प्रदेश अध्यक्ष ने महराजगंज की जीत को बिहार में नये बदलाव का संकेत बताया.

इससे पूर्व श्री सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे. पार्टी का झंडा फहराया व दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंभुराम चंद्रवंशी व संचालन शरीफ अंसारी ने किया. समारोह को प्रदेश के बसंत कुमार यादव, वरिष्ठ नेता नंदगोपाल यादव, अब्दुल करीम खां, युवा जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष संजय कांस्यकार, सुरेश गुप्ता, सूर्यनारायण यादव, नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर प्रवीण , बीरेंद्र यादव, भीखम चंद्रवंशी, सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें