* 15 जोड़ी असहाय व नि:शक्तों की करायी जायेगी शादी : विजय केसरी
गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति द्वारा गढ़वा स्थित मां तारा मंडप चौधराना बाजार में सात जुलाई को 15 जोड़ों की शादी करायी जायेगी. समिति के अध्यक्ष विजय केसरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.
उन्होंने कहा कि यह समारोह आदर्श विवाह आयोजन समिति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. समारोह को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक इकाई के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. इसमें रोटरी क्लब, जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा, लायंस क्लब, विद्यार्थी परिषद, कुश्ती संघ, ओलिंपिक संघ, नगर पंचायत, महिला विकास समिति, सृजन साहित्यिक मंच एवं टंडवा विकास समिति का सहयोग सराहनीय है.
श्री केसरी ने कहा कि समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. इस समिति में संतोष कुमार, विजय कुमार गुप्ता, शशि शेखर गुप्ता, कृष्ण कुमार मेहता, अखिलेश कुशवाहा, प्रभुशरण प्रजापति, मिथिलेश कु शवाहा, प्रदीप केसरी, पीएन गुप्ता, संजय सोनी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, अजय कुमार साहू, सुशील केसरी, शैलेंद्र पाठक, दिलीप कुमार तिवारी, दयाशंकर गुप्ता, राजेश दुबे सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.