गढ़वा : जिले के खरौंधी प्रखंड के कैंसर पीड़ित 18 वर्षीय प्रियंका कुमारी के परिजनों ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है. पीड़िता के मामा अरविंद कुमार ने कहा कि उसकी भांजी पिछले तीन साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है.
इस वक्त प्रियंका गढ़वा सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पिछले 20 जून से वह अस्पताल में भरती है.
गढ़वा के कई स्वयं सेवी संगठनों ने प्रियंका के लिये रक्त की व्यवस्था की है. उन्होंने भवनाथपुर विधायक एवं पलामू के सांसद तथा आम व्यवसायियों से मानवता के नाम पर सहयोग की गुहार लगायी है. उसने इसके लिए बैंक में सीधे पीएनबी के खाता नंबर 2653001700093666 पर राशि भेजने की अपील की है. उसने कहा कि सहायता के लिए लोग मोबाइल नंबर 9905459097 पर संपर्क कर सकते हैं.