चित्तविश्रम ग्राम में घटी घटना
नगरऊंटारी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्तविश्रम ग्राम में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी व तीन घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना बुधवार दिन के ढाई बजे की है.
मृतकों में नरही निवासी गोपाल राम (34 वर्ष) तथा चितविश्रम निवासी शुकुल चंद्रवंशी का पुत्र उमेश कुमार (आठ वर्ष) शामिल हैं. जबकि घायलों का नाम अमित कुमार (10 वर्ष), झाबर साव व लंबू राम है. लंबू राम को मामूली झटका लगा है. ग्रामीणों के अनुसार गोपाल राम ठेला पर आम बेचने निकला था. जैसे ही वह चित्तविश्रम ग्राम स्थित विद्यालय के पश्चिम में आम पेड़ के पास पहुंचा, तो बारिश होने लगी. उसके ठेले के पास बच्चे व झाबर साव खड़े थे.
अचानक बिजली कड़की व जोरों का वज्रपात हुआ. गोपाल व उमेश वज्रपात की चपेट में आ गये. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन : गोपाल व उमेश के परिजनों की चीत्कार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. गोपाल के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह परिवार में अकेला कमानेवाला था. उनकी पत्नी बार-बार बेहोश रही है. परिजन उसे ढाढ़स बंधा रहे थे. उमेश के परिजनों का भी यही हाल था. उसके मां-बाप की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
जन प्रतिनिधि भी हाल लेने पहुंचे अस्पताल : चित्तविश्रम ग्राम में वज्रपात से हुई दो मौत की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. इनमें स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि अमर नाथ पांडेय, चित्तविश्रम पंचायत के मुखिया यमुना सेठ, नरही पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.