गढ़वा : दुष्कर्म पीड़िता को पति समेत ससुरालवालों ने अपनाने से इनकार कर दिया है. फिलहाल पीड़िता को गढ़वा महिला थाना में रखा गया है. दो दिन पहले ही महिला से कल्याणपुर पेट्रोल पंप के पास सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी. पीड़िता इस सदमे से उबर भी नहीं पायी थी कि उसे अपनों ने अपनाने से इनकार कर दिया. पीड़िता बेबस होकर महिला थाना पहुंची. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को पुलिस ने उसके ससुरालवालों को थाना बुलाया. पति, ससुर, भैसुर व गांव के कुछ लोग थाना पहुंचे.
पहले भी हुई थी पंचयती : उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला का गांव के ही विनोद पासवान के साथ अवैध संबंध था. इस बात को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. इसमें पंचों ने निर्णय लिया था कि महिला को एक बार माफ कर अपना लें. इसके बाद उसे हम लोगों ने स्वीकार कर लिया. दो दिन पहले उसी प्रेमी के साथ महिला कल्याणपुर पेट्रोल पंप गयी थी, जहां विनोद समेत तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस कारण अब महिला को नहीं अपनायेंगे. उसे अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना होगा. पीड़िता के पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिन्हें वह अपने पास रखने को तैयार है, लेकिन पत्नी को नहीं रखेंगे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पदाधिकारी उन्हें मनाने में जुटे थे.