गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर स्थित मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर महागठबंधन ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में एकजुट होने के लिए जनता से आह्वान किया.
प्रेसवार्ता में राजद के जिलाध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर पिछले एक दशक से गढ़वा की जनता की सेवा में लगे हैं और निजी खर्च से लोगों को पानी पिलाने, ठंड में कंबल वितरण सहित अनेकों समाजसेवा का काम किया है तथा इस चुनाव में जनता उन्हें मौका देने का मन बना लिया है. झामुमो जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि गढ़वा में बिजली, बाइपास और बेरोजगारी के कारण बदलाव होगा.