गढ़वा : गढ़वा जिले के रमना प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कर्णपुरा पंचायत में गिद्धि-सिद्धि मोड़ के पास योगी सेना के तत्वावधान में पनशाला खोली गयी. योगी सेना के पंचायत अध्यक्ष धीरज कुमार पांडेय, सचिव रितेश कुमार पांडेय और जिला संयोजक विकास पांडेय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
इससे पहले आचार्य श्री गोपाल पांडेय जी ने पूजा-अर्चना किया. इस मौके पर धीरज पांडेय ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पनशाला खुलने से राहगीरों को काफी राहत मिलेगी. गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इस मौके पर रितेश कुमार पांडेय, विकास पांडेय, दीपक पांडेय, गोलू कुमार, विवेक कुमार, अरविंद कुमार, शिपु कुमार, अखिलेश कुमार, पवन कुमार, रामदेव कुमार, पिंटू कुमार, दिलीप कुमार, गोपाल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.