सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा, अभियान के लिए 91 करोड़ का बजट
गढ़वा : सर्वशिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुज्या पांडेय ने बुधवार को सभी बीपीओ के साथ बैठक कर सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा की. इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित रहनेवाले पांच बीपीओ के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी. इनमें भवनाथपुर की बीपीओ पूनमश्री, खरौंधी की तहसीना परवीन, रमना की रेणु बाला, भंडरिया की चिंतामणि तथा धुरकी के बीपीओ अनिल कुमार के नाम शामिल है.
समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुये श्री पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्राप्त कुल बजट 91 करोड़ रुपये के खर्च करने के तरीके की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में 9.30 करोड़ रुपये बच्चों के ड्रेस में, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण में एक करोड़ रुपये, बच्चों के विशेष आवश्यकता मद में एक करोड़ रुपये, पूर्व में स्वीकृत अतिरिक्त वर्ग कक्ष के लिये 23 करोड़ रुपये, बालिका शिक्षा विकास के लिए एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावे प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय में अपग्रेड किये गये 12 विद्यालयों पर 1.27 करोड़ रुपये तथा एलईपी योजना के तहत 50 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान है.
उन्होंने कहा कि मझिआंव के नवाडीह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार द्वारा राशि का समायोजन नहीं किये जाने के कारण उनके विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई हेतु उपायुक्त को अनुशंसा की जायेगी. विदित हो कि इसके पूर्व इसी आरोप में विभाग द्वारा वेतन बंद कर दिया गया है. एडीपीओ ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि खरौंधी, धुरकी, सगमा, भंडरिया एवं डंडई के बीपीओ द्वारा समय पर प्रतिवेदन नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने इन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है. विभिन्न बीपीओ द्वारा विद्यालयों में नामांकित बच्चों से अधिक लोगों के लिए ड्रेस की मांग की गयी है. उन्होंने सभी बीपीओ को मध्याह्न् भोजन के लिये नामांकित बच्चों के आधार पर पुन: त्रुटिहीन सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. बैठक में लेखा पदाधिकारी अनिल कुमार दुबे, एपीओ राकेश कुमार पांडेय सहित विभिन्न प्रखंड के बीपीओ उपस्थित थे.