19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू

श्रमिकों के लिए बुढ़ापे की लाठी है गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू किया गया़ उपायुक्त हर्ष मंगला के अलावा उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, इपीएफ के नोडल पदाधिकारी टी के एक्का आदि ने संयुक्त रूप से […]

श्रमिकों के लिए बुढ़ापे की लाठी है

गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू किया गया़ उपायुक्त हर्ष मंगला के अलावा उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, इपीएफ के नोडल पदाधिकारी टी के एक्का आदि ने संयुक्त रूप से इसकी जिले में शुरुआत की़.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना को लॉन्च किया है़ इसे मंत्रालय ने हाल ही में अधिसूचित किया है़ देश के असंगठित क्षेत्र में करीब 42 करोड़ श्रमिक काम करते है़. इनके लिए यह एक अच्छी पेंशन योजना है़. उन्होंने बताया कि 18 से 40 वर्ष की आयु समूह के लोग इसका लाभ ले सकते है़ं.
घर में काम करनेवाले श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील श्रमिक, सिर पर बोझ ढोनेवाले श्रमिक, ईंट भट्ठा मजदूर, चर्मकार, कचरा उठानेवाले, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खेतिहर मजदूर आदि को इस योजना का लाभ दिया जायेगा़ लेकिन उनकी मासिक आय ₹15000 प्रति महीने या उससे कम होनी चाहिए़. इसके पूर्व शुभारंभ मौके पर चार लोगों को निबंधन कर उन्हें योजना से संबंधित निबंधन कार्ड दिया गया़ जिनके बीच कार्ड का वितरण किया गया उसमें लियाकत अंसारी, लव कुमार, विकास कुमार कुशवाहा एवं दिलीप कुमार के नाम शामिल है़ं.
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्रालय में इस योजना का शुभारंभ करते हुये लाइव प्रसारण देखा़ इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुरली श्याम तिवारी, कार्यालयकर्मी जितेंद्र कुमार, श्रमिक मित्र दीपक कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, सीएससी मैनेजर कौशल किशोर दूबे, चंदन तिवारी सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, मनरेगा के कर्मी, सीएससी संचालक आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का समापन श्रम अधीक्षक गढ़वा अभिषेक वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें