10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 बकायेदारों के खिलाफ वारंट, 28 लोगों को नोटिस

गढ़वा : बैंक ऑफ इंडिया व एडीबी शाखा गढ़वा के 14 बकायेदारों के विरुद्ध जिला नीलामपत्र पदाधिकारी ने गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है़ 28 अन्य बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है़ जिन लोगों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया है, उन पर बैंकों का 55.27 लाख बकाया है. इनमें गढ़वा छत्तरपुर के प्रेमशंकर […]

गढ़वा : बैंक ऑफ इंडिया व एडीबी शाखा गढ़वा के 14 बकायेदारों के विरुद्ध जिला नीलामपत्र पदाधिकारी ने गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है़ 28 अन्य बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है़ जिन लोगों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया है, उन पर बैंकों का 55.27 लाख बकाया है.
इनमें गढ़वा छत्तरपुर के प्रेमशंकर विश्वकर्मा एंव विजय प्रसाद, चिरौंजिया के चंदन ठाकुर, झलुआ के ज्ञानचंद केसरी, सोनपुरवा के मो इरफान अंसारी, श्रेया इंटरपाइजेज के मनोज पांडेय, नावाडीह के काशीनाथ धर दूबे, चांदडीह भवनाथपुर के राजेश कुमार सिंह, सरांग रमना के रमेश साह, पचफेड़ी से युसूफ शेख, डुमरो के प्रदीप विश्वकर्मा, कोरटा डंडा की सुषमा मेहता एवं चिनिया यादव टोला के अब्दुल मनान अंसारी का नाम शामिल है़
वहीं जिनके विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है उनमें कुंदरहे मझिआंव की माधवी लता चौबे, रांकी मोहल्ला के अमित कश्यप, छत्तरपुर के फयाज अहमद अंसारी, संगबरिया के संजय राम, राजकुमार साह, बाना मेरराल के सुदामा प्रजापति, ओखरगाड़ा के सत्येंद्र चंद्रवंशी, पढ़ुआ की समुद्री देवी, धरनीया मेराल के शेख हनीफ, करकोमा के हृदयानंद तिवारी, अनिल तिवारी, सुमंत कुमार तिवारी, सोहबरिया के संजय चौधरी, ओखरगाड़ा के हबीब अंसारी, बाना के जवाहर राम, सुखसागर सिंह, कपिल देव राम, करकोमा के अविनाश तिवारी, पठान टोली गढ़वा के सैफ अहमद, विशुनपुर के चंद्रकांत शर्मा, सहिजना के रोहित रंजन, बाना के मनोज मिंज, जरही के अफरोज सुल्तान, महिला विकास समिति गेरूआ की सुनैना देवी, सेरासाम की देवंती देवी, गेरूआ की फूलन देवी एवं देवगाना की मुरती देवी का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें