Advertisement
4.47 करोड़ की लागत से बनाये जानेवाले कालीकरण पथ का शिलान्यास, विधायक बोले – पाइपलाइन से मिलेगा शुद्ध पानी
रमकंडा : गढ़वा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को रमकंडा प्रखंड के मंगराही गांव में रमकंडा बाजार से मुरली उच्च विद्यालय वाया मंगराही तक राज्य संपोषित योजना के तहत 4.47 करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले कालीकरण पथ का शिलान्यास नारियल तोड़कर किया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद भाजपा विधायक श्री तिवारी ने मध्य विद्यालय […]
रमकंडा : गढ़वा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को रमकंडा प्रखंड के मंगराही गांव में रमकंडा बाजार से मुरली उच्च विद्यालय वाया मंगराही तक राज्य संपोषित योजना के तहत 4.47 करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले कालीकरण पथ का शिलान्यास नारियल तोड़कर किया.
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद भाजपा विधायक श्री तिवारी ने मध्य विद्यालय मंगराही में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की मूलभूत समस्याओं के निदान के लिये सरकार कार्य कर रही है.
प्रखंड के मुख्य सड़कें बेहतर हो गयी. सरकार का उद्देश्य है कि पहले मुख्य सड़क बनने के बाद गांव के सभी ग्रामीण सड़कों का कालीकरण किया जायेगा. कहा कि गरीब का राशन डीलर नहीं खाने सके. इसका ध्यान रखना जरूरी है. वर्ष 2009 के आस पास हरेक ग्रामीण इलाके में पेंशन एक मूलभूत समस्या थी. लेकिन आज पेंशन के लिये कोई तय सीमा नहीं है, जो पेंशन के लायक हैं,उन्हें आज पेंशन मिल रहा है.
कहा कि प्रखंड स्तर पर जनता दरबार के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रखी है. गरीबों के इलाज के लिये वर्ष में सरकार द्वारा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी है. घरों तक स्वास्थ्य कार्ड पहुंच रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रखंड के मंगराही गांव सहित विभिन्न गांवों में पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिये गांवों का चयन किया जा चुका है. जल्द ही गांवों में इसकी शुरुआत की जायेगी. पानी भी एक बीमारी का कारण है. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने एक वर्ष के अंदर गांव में सामुदायिक भवन बनाये जाने का आश्वासन दिया.
गरीबों का राशन कार्ड से नाम काटे जाने की शिकायत उन्होंने राशन कार्ड की सूची पुनः बनाये जाने की बात कही. इसके पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामगृह पांडेय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने विधायक श्री तिवारी का स्वागत किया. वहीं मंच संचालन पूर्व मुखिया कपिलदेव सिंह ने किया.
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार, मंडल अध्यक्ष पारसनाथ माली, भाजपा महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सोनू देवी, भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश लाल, अर्जुन यादव, गोपाल चौरसिया, नंदलाल केशरी, उदय प्रसाद, राकेश तिवारी, ज्ञानरंजन पांडेय, नागेश्वर तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय सहित कई लोग थे
पारा शिक्षकों का समाधान होगा: विधायक : कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री तिवारी ने पारा शिक्षकों की समस्याओं के बारे में कहा कि पारा शिक्षक आज राज्य की आवश्यकता है. उन्होंने जिम्मेदारी पूर्वक ग्रामीण इलाकों के 95 प्रतिशत विद्यालयों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. कहा कि पारा टीचर के बारे में स्थायी समाधान निकाले जाने की जरूरत है.
पिछले 17 वर्षों से 67 हजार शिक्षक शिक्षा का दान कर रहे हैं . कहा कि वर्तमान में दूसरे दल के नेता भी पारा शिक्षक के स्थायी समाधान की बात कर रहे हैं. लेकिन जब इनके पास ताकत थी तो उस समय इन्होंने इस समस्या का हल नहीं किया. कहा कि भाजपा सरकार पारा शिक्षकों के ठोस समाधान करने की स्थिति में हैं. कहा कि विरोधी लोग पारा शिक्षक की मांग को समस्या बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement