Advertisement
1510 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अनुशासन एवं पढ़ाई का वातावरण बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से कड़े कदम उठाये जा रहे है़ं इसके तहत सभी 1510 प्रावि एवं मवि विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस निर्गत कर चार बिंदूओं को अनिवार्य रूप से […]
गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अनुशासन एवं पढ़ाई का वातावरण बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से कड़े कदम उठाये जा रहे है़ं इसके तहत सभी 1510 प्रावि एवं मवि विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस निर्गत कर चार बिंदूओं को अनिवार्य रूप से विद्यालय में लागू करने को कहा गया है़
इसमें विद्यालय की कक्षा के लिए समय सारिणी बनाने व उस अनुसार कक्षाओं का संपादन करने़ घंटी आधारित वर्गकक्ष का संचालन करने, शौचालय व पेयजल को क्रियाशील करने तथा मध्याह्न भोजन व अल्पाहार को निर्बाध रूप से संचालित करना शामिल है़ जारी नोटिस में कहा गया है कि इसमें से यदि एक भी बिंदू के संबंध में त्रुटि या लापरवाही पायी गयी, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ सीआरपी, बीआरपी व बीइइओ पर कठोर कार्रवाई की जायेगी़ इस संबंध में एडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि उपायुक्त की ओर से इस तरह का निर्देश जारी किया गया है़
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विद्यालय निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जैसे-तैसे कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है़ अधिकांश विद्यालयों में रुटिन नहीं बनाया गया है़ इस वजह से न तो विद्यार्थी मन से कक्षा में बैठ रहे हैं और न ही शिक्षक मन से कक्षा ले रहे है़ं एडीपीओ श्रीकुमार ने बताया कि इस तरह की अव्यवस्थता से ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या बढ़ती है़ उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिलास्तर पर एक जांच टीम गठित की गयी है़ जो विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेगी़ जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद वेतन पर रोक लगा दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अल्पाहार एवं मध्याह्न भोजन योजना के समय तथा गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखे़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement