20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमकंडा : प्रेम – प्रसंग में दो युवकों की हत्या, कुआं से मिले शव

रमकंडा : गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के पुनदगा गांव में शुक्रवार सुबह एक कुआं से दो युवकों का शव मिला. मृतकों की पहचान पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा-बभंडी गांव निवासी मिठू मोची के पुत्र राजेंद्र कुमार (21) और बिनोद राम के पुत्र सुमंत कुमार (19) के रूप में की गयी. […]

रमकंडा : गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के पुनदगा गांव में शुक्रवार सुबह एक कुआं से दो युवकों का शव मिला. मृतकों की पहचान पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा-बभंडी गांव निवासी मिठू मोची के पुत्र राजेंद्र कुमार (21) और बिनोद राम के पुत्र सुमंत कुमार (19) के रूप में की गयी. दोनों पुनदगा गांव में किसी रिश्तेदार के घर आये थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में दोनों युवकों की हत्या कर कुआं में शव फेंक देने की बात सामने आ रही है. इस आधार पर युवकों की प्रेमिकाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. वहीं, घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी भी रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक रमकंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.

प्रेमिका ने बुलाया था : दोनों युवक गुरुवार को अपने भाई के ससुर पुनदगा गांव निवासी अर्जुन मोची के घर पहुंचे. दोनों का गांव की दो युवतियों से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गुरुवार को भी उनकी प्रेमिका ने बाजार से नया सिम कार्ड खरीद कर उन्हें फोन किया और पुनदगा गांव में बुलाया था. वहीं, मृत युवकों के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दोनों एक ठेकेदार से 200 रुपये लेकर पुनदगा गांव में लगे बाजार में गये थे. जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तो खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन पता नहीं चला. सुबह दोनों का शव मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें