20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य से काफी दूर है शौचालय निर्माण कार्य मामला रमना प्रखंड का

रमना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत रमना प्रखंड में बन रहे शौचालय निर्माण में स्थानीय मुखिया व पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं हो पा रही है़ कुल 75,000 की आबादीवाले प्रखंड के सभी 11 पंचायतों को मिलाकर 8981 शौचालय का निर्माण करने का लक्ष्य लिया गया है़ इस […]

रमना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत रमना प्रखंड में बन रहे शौचालय निर्माण में स्थानीय मुखिया व पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं हो पा रही है़ कुल 75,000 की आबादीवाले प्रखंड के सभी 11 पंचायतों को मिलाकर 8981 शौचालय का निर्माण करने का लक्ष्य लिया गया है़ इस लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक मात्र 3689 शौचालय निर्माण कार्य ही पूरा हो सका है़ सदर पंचायत रमना को छोड़ कर शेष सभी 10 पंचायत में शौचालय निर्माण लक्ष्य से काफी दूर है़

बुलका पंचायत में सबसे कम सात फीसदी तथा हारादागकला पंचायत में सर्वाधिक 83 फीसदी शौचालय निर्माण कार्य किया गया है़, जबकि बाहियार कला पंचायत में 811 लक्ष्य के अनुसार 215, बाहियार खुर्द पंचायत में 761 लक्ष्य के अनुसार मात्र 188, भागोडीह पंचायत में 857 लक्ष्य के अनुसार 478, बुल्का पंचायत में 875 शौचालय निर्माण कार्य लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 62, गम्हरिया पंचायत में 670 लक्ष्य के अनुसार मात्र 79, हरादाग कला में 851 लक्ष्य के विरुद्ध 709, सिलिदाग पंचायत में 796 लक्ष्य के अनुसार 354, कर्णपुरा पंचायत में 804 लक्ष्य के विरुद्ध 215, टंडवा पंचायत में 982 लक्ष्य के अनुसार मात्र 260 एवं मड़वनीया पंचायत में 764 लक्ष्य के विरुद्ध 319 शौचालय निर्माण किया गया है़ सदर पंचायत रमना में 810 शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कर ओडीएफ घोषित किया जा चुका है़

मुखिया व जनप्रतिनिधि रुचि नहीं ले रहे : बीडीओ
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी ने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है़ इसके बावजूद स्थानीय मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधि शौचालय निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है़ उन्होंने बताया कि 30 जून तक सभी 10 पंचायत को ओडीएफ करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें