20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में एनएच 75 जाम

सड़क दुर्घटना में एक की मौत गढ़वा : गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने के आक्रोश में सोमवार की सुबह गढ़वा सदर अस्पताल परिसर के सामने एनएच 75 को जाम कर दिया गया, जिसके कारण एनएच 75 पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक जाम रहा. जाम करनेवाले विभिन्न […]

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गढ़वा : गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने के आक्रोश में सोमवार की सुबह गढ़वा सदर अस्पताल परिसर के सामने एनएच 75 को जाम कर दिया गया, जिसके कारण एनएच 75 पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक जाम रहा. जाम करनेवाले विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग एनएच 75 का निर्माण करनेवाली कंपनी पाटिल कंस्ट्रक्शन पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने पाटिल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक व एनएच 75 के अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पाटिल कंस्ट्रक्शन के संवेदक, प्रबंध निदेशक व एनएच 75 के कार्यपालक अभियंता को तत्काल गिरफ्तार करें. आंदोलनकारियों ने कहा कि एनएच 75 पर पांच वर्ष से पुलिया को तोड़ कर छोड़ दिया गया है. सड़क का जो डायवर्सन बनाया गया है, उसकी स्थिति बेहद खराब है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है और लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं. इस संबंध में लगातार लोग आवाज उठा रहे है. बावजूद इसके जिला प्रशासन की ओर से भी किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.

एसडीओ के आश्वासन पर जाम हटा : सूचना मिलने के बाद गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र व गढ़वा एसडीपीओ रत्नेश्वर ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर उनकी मांगों पर कार्रवाई करने, मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये, एक इंदिरा आवास व विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.

जाम का नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, भाजपा के ओंकार तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, गिरेंद्रनाथ पांडेय, झामुमो के जिला सचिव मनोज ठाकुर, राजेश तिवारी, फूजैल अहमद, मिथिलेश झा, खुशबुद्दीन खां, झाविमो के जिला महासचिव डॉ मकबूल आलम, विनोद चंद्रवंशी, तनवीर आलम, मुखदेव चौबे, उमेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, दीपक शर्मा, पृथ्वी विश्वकर्मा, दयानंद तिवारी, मनोज तिवारी, गौरीशंकर तिवारी, नीतीश तिवारी, वीरेंद्र दुबे, प्रेम वर्मा, सोना बच्च तिवारी, सोनू तिवारी, भोला विश्वकर्मा आदि कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें