17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतू देवी कांडी की प्रखंड प्रमुख निर्वाचित

इकलौते नामांकन के कारण नहीं हुआ मतदान निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ ने दिया सर्टिफिकेट व दिलायी शपथ कांडी : नीतू पांडेय निर्विरोध कांडी की प्रखंड प्रमुख निर्वाचित घोषित की गयीं. इसकी घोषणा होते ही काफी संख्या में समर्थकों ने नीतू देवी जिंदाबाद, कांडी प्रमुख जिंदाबाद, पिंकू पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाये. जबकि नव निर्वाचित प्रमुख को […]

इकलौते नामांकन के कारण नहीं हुआ मतदान

निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ ने दिया सर्टिफिकेट व दिलायी शपथ

कांडी : नीतू पांडेय निर्विरोध कांडी की प्रखंड प्रमुख निर्वाचित घोषित की गयीं. इसकी घोषणा होते ही काफी संख्या में समर्थकों ने नीतू देवी जिंदाबाद, कांडी प्रमुख जिंदाबाद, पिंकू पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाये.

जबकि नव निर्वाचित प्रमुख को फूल मालाओं से लादकर डीजे के साथ कांडी बाजार में विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान पटाखों के धमाके के बीच अबीर गुलाल उड़ाते सैकड़ों लोग नाचते हुए साथ चल रहे थे. कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत कांडी प्रखंड प्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने चुनाव प्रक्रिया पूरी करायी.

पूर्व प्रमुख को नहीं मिले समर्थक : चुनाव के मौके पर कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों के 21 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित‎ थे. एसडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 11.40 बजे से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान नीतू पांडेय व ज्ञांति देवी ने नामांकन किया. लेकिन ज्ञांति देवी के नामांकन का किसी ने समर्थन‎ नहीं किया. जांच प्रक्रिया के बाद नीतू देवी का नामांकन सही पाया गया. इस प्रकार उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. एसडीओ ने नीतू देवी को प्रखंड प्रमुख चुने जाने के बाद इसका प्रमाण पत्र प्रदान किया.

एसडीओ ने दिलायी शपथ : निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख नीतू देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी पंसस, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कांडी बीडीओ गुलाम समदानी व प्रखंड कर्मी उपस्थित‎ थे. प्रमुख पद की शपथ लेते ही निर्वाचन कक्ष‎ से बाहर निकलकर सबसे पहले नीतू पांडेय अपने चेंबर पहुंची व अपना कुर्सी संभाला.

साथ के समर्थकों ने उन्हें कुर्सी तक पहुंचाया. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों का चतुर्दिक विकास उनकी प्राथमिकता होगी.

प्रखंड कार्यालय से विजय जुलूस के साथ पैदल चलते हुए नीतू देवी व अन्य सैकड़ों लोग श्री बजरंग बली मंदिर पहुंचकर मत्था टेका. उन्होंने क्षेत्र में अमन, चैन व सुख समृद्धि की कामना की. विजय जुलूस कांडी बाजार से होते शिवरी, चंद्रपुरा आदि गांव से होते पैतृक आवास भिलमा पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें