गढ़वा : जिले के खरौंधी व भवनाथपुर सहित राज्य के विभिन्न शहरों से तांबा के बिजली तार चोरी में संलिप्त तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है़ पकड़े गये चोरों ने अब तक सैकड़ों क्विंटल तार चोरी कर उसे गला दिया है़ गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ जिला के कुजू थाना स्थित तोपा गांव निवासी तेतर रविदास का पुत्र महेंद्र रविदास, रामगढ़ के ही अनगड्डा निवासी हुसैन अंसारी का पुत्र इकबाल अंसारी उर्फ नूर तथा हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना के नयाटांड़ गांव निवासी कैलू महतो का पुत्र विनोद कुमार महतो शामिल है़ वारदातों में 10-12 की संख्या में अन्य अपराधी भी शामिल है़ं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है़.
Advertisement
46 लाख की तार चोरी में तीन गिरफ्तार
गढ़वा : जिले के खरौंधी व भवनाथपुर सहित राज्य के विभिन्न शहरों से तांबा के बिजली तार चोरी में संलिप्त तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है़ पकड़े गये चोरों ने अब तक सैकड़ों क्विंटल तार चोरी कर उसे गला दिया है़ गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ जिला के कुजू थाना स्थित तोपा गांव निवासी […]
बुधवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने बताया कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में 23 अक्तूबर तथा खरौंधी बिजली सब स्टेशन में 27 नवंबर को उपरोक्त अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था़ उन्होंने बताया कि खरौंधी विद्युत सब स्टेशन में कर्मियों को डरा-धमकाकर गैस कटर से तांबा का क्वायल चोरी किया गया था़.
भवनाथपुर व खरौंधी में 17 क्विंटल तार चोरी हुई थी : मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों अपराधियों को रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया है़ एसपी ने बताया कि भवनाथपुर में करीब आठ क्विंटल तथा खरौंधी में 9.50 क्विंटल तांबा तार की चोरी हुई थी. भवनाथपुर सब स्टेशन का तार बेचकर करीब 18 लाख तथा खरौंधी सब स्टेशन से चोरी का तार बेचकर करीब 28 लाख रुपये मिले है़ं एसपी ने बताया कि इन अपराधियों का झारखंड के अलावे बिहार, उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी नेटवर्क बना हुआ है और वारदातों को अंजाम देने के बाद सामग्री को उन स्थानों पर बिक्री की जाती है़ मामले का उद्भेदन करने में भवनाथपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, खरौंधी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement