8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर सतबहिनी झरना की सफाई

कांडी: प्रसिद्ध‎ पर्यटनस्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में लोक आस्था के महापर्व छठ के विराट सामूहिक आयोजन को लेकर झरना घाटी में भगवान भाष्कर के भव्य मंदिर के सामने छठ घाट की सफाई प्रारंभ कर दी गयी है़ इस दौरान मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के अध्यक्ष‎ नरेश सिंह, सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र […]

कांडी: प्रसिद्ध‎ पर्यटनस्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में लोक आस्था के महापर्व छठ के विराट सामूहिक आयोजन को लेकर झरना घाटी में भगवान भाष्कर के भव्य मंदिर के सामने छठ घाट की सफाई प्रारंभ कर दी गयी है़ इस दौरान मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के अध्यक्ष‎ नरेश सिंह, सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र व अन्य सदस्य कार्य की देखरेख को लेकर मौके पर मौजूद रहे.

विदित हो कि प्रति वर्ष बाढ़ आने पर झरना के नीचे बालू मिट्टी का भारी जमाव हो जाता है. साथ ही बहुत से अवांछित पेड़ पौधे उग जाते हैं, जिन्हें हर साल हटाना पड़ता है. रविवार को सेतू मार्ग के विस्तार खंड के साथ साथ छठ घाट से सटे झरना घाटी की सफाई शुरू की गयी. यह कार्य अगले कई दिनों तक जारी रहेगा. इसकी जानकारी देते हुए समिति के अधिकारियों ने यहां कई गावों के छठव्रतियों के साथ झारखंड के कई जिलों व प्रदेशों के हजारों छठव्रती सामूहिक अनुष्ठान में भाग लेते हैं.

समिति की ओर से निराहार छठव्रतियों के लिए प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाती है. इस मौके पर उपाध्यक्ष अरुण सिंह, अंकेक्षक नवल किशोर तिवारी, संयोजक पीआर सिन्हा, उप सचिव सुदर्शन तिवारी, गोरखनाथ सिंह, गोपी सिंह, हरिनाथ चंद्रवंशी, पारसनाथ सिंह, दिलीप पांडेय, सुरेश राम, सुखदेव साव सहित कई लोग उपस्थित‎ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें