17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे होगा गुजारा, छिन गयी जीविका

कई दल के लोग पहुंचे :लेस्लीगंज की घटना की जानकारी मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के लोग वहां पहुंचे और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज, अमित तिवारी, विजयानंद पाठक, मंडल अध्यक्ष विक्रमादित्य दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार, राकेश तिवारी, राजद […]

कई दल के लोग पहुंचे :लेस्लीगंज की घटना की जानकारी मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के लोग वहां पहुंचे और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज, अमित तिवारी, विजयानंद पाठक, मंडल अध्यक्ष विक्रमादित्य दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार, राकेश तिवारी, राजद के रामदेव प्रसाद यादव, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है.
लेस्लीगंज,पलामू : मेहनत कर दुकान खड़ा किया था. यही दुकान परवरिश का एक साधन था. देखते ही देखते आंखों के सामने जीविका का साधन छिन जायेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. अब कैसे गुजारा होगा.
इस सोच में डूबे हैं लेस्लीगंज के व्यवसायी. दुकानें खाक हो चुकी हैं. अब न तो पुंजी है और न ही दुकान. क्या होगा आगे, शासन प्रशासन से उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं लोग. मंगलवार की रात आग की तेज लपटें उठ रही थीं. आग पर काबू पाने के साथ लोग यही सोच रहे थे कि किसी तरह उनकी रोजी रोटी का जुगाड़ बच जाये. लेकिन लाख प्रयास के बाद भी ऐसा नहीं हो सका. संपति के नुकसान के साथ-साथ लोगों को छोटू सोनी के खोने का भी गम है. 22 वर्षीय छोटू मोबाइल दुकान चलाता था. इसी युवा कंधे पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी. मेहनत कर उसने दुकान खड़ी की थी.
इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए वह प्राय: दुकान में ही सो जाता था. मंगलवार की रात उसे उठाने का प्रयास किया गया पर वह जग नहीं पाया. मोबाइल पर फोन भी किया गया. लेकिन वह गहरी निंद में था. उसे क्या पता था कि काल के गले में समा गया. वह व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें