उपभोक्ता सतर्कता विभाग के पदाधिकारियों ने राशन दुकानों की जांच की, कहा
Advertisement
दुकानदार कार्डधारियों की सूची संग दुकान में लगायें बोर्ड
उपभोक्ता सतर्कता विभाग के पदाधिकारियों ने राशन दुकानों की जांच की, कहा चाकुलिया : उपभोक्ता सतर्कता विभाग के पदाधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को चाकुलिया प्रखंड में संचालित कई राशन दुकानों की जांच की. टीम में महावीर सिंह, हेमलता, अमरेंद्र पासवान आदि शामिल थे. पदाधिकारियों ने राशन दुकान जाकर स्टॉक पंजीयन, कार्डधारियों की संख्या […]
चाकुलिया : उपभोक्ता सतर्कता विभाग के पदाधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को चाकुलिया प्रखंड में संचालित कई राशन दुकानों की जांच की. टीम में महावीर सिंह, हेमलता, अमरेंद्र पासवान आदि शामिल थे. पदाधिकारियों ने राशन दुकान जाकर स्टॉक पंजीयन, कार्डधारियों की संख्या आदि की जानकारी ली. पदाधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकान के आगे राशन दुकान का बोर्ड लगायें और दुकान में कितने कार्डधारी हैं, नाम के साथ अंकित करें.
पदाधिकारियों ने मुसलिम बस्ती और नया बाजार में संचालित राशन दुकानों की जांच की. मुसलिम बस्ती में जांच करने पहुंचे पदाधिकारियों से कई लाभुकों ने कहा कि बार-बार फॉर्म जमा करने के बाद भी आज तक उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. कई ने कहा कि उनके पास कार्ड हैं, परंतु उन्हें राशन नहीं मिलता है. इस पर पदाधिकारियों ने डीलरों से जानकारी ली. डीलरों ने कहा कि कई ऐसे कार्डधारी हैं जो बाहर काम करते हैं. उनके परिजनों के अंगूठे का निशान ई-पोश मशीन नहीं पढ़ पाती है. इससे उक्त परिवार अनाज से वंचित रह जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement