जमशेदपुर : गुड़ाबांदा में आयोजित विकास मेले में आज दो नक्सलियों ने सरेंडर किया. विकास मेले में नक्सली मोहन मुर्मू एवं सुंदर सोरेन ने सरेंडर किया.इनदोनों नेनक्सली नेता कान्हू मुंडा के सरेंडर करने के बादही सरेंडर की पेशकश की थी. कल ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार ने भी दो नक्सलियों के सरेंडर करने के लिए पुलिस से संपर्क साधा था. इन पर कई मामले भी दर्ज हैं.
गुड़ाबांदा ज्वालकाटा के हाइस्कूल मैदान में आजझारखंड सरकार द्वारा विकास मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें झारखंड सरकार की योजनाओं से जुड़े 41 स्टॉल लगाये गये हैं. मेले का उद्देश्य ग्रामीण आबादी को विकास योजनाओं से लाभान्वित करना व लोगों को मुख्य धारा से भटकने से रोकना है.