तुरामडीह : सरायकेला जिला के महुलडीह माइंस से सटे कुम्हारी गांव के 30 परिवारों को यूसिल महुलडीह माइंस की ओर से सीएसआर के तहत ढाई लाख रुपये की लागत से बनायी गयी एक जलमीनार सोमवार को ग्रामीणों को सौंपी गयी. जलमीनार का उदघाटन यूसिल तुरामडीह माइंस यूनिट के जीएम पीएन सरकार ने किया. मौके पर श्री सरकार ने कहा कि यूसिल पहले भी विस्थापित व प्रभावित परिवारों की जल समस्या का समाधान के लिये चापाकल की व्यवस्था देती आयी है.
उन्होंने कहा कि चापाकल बार-बार खराब होने से ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जलमीनार का निर्माण कराया गया. जलमीनार तुरामडीह यूनिट के क्षेत्र में पहली बार बनाया गया है. श्री सरकार ने कहा कि दूसरे चरण में महुलडीह गांव को भी एक जल मीनार दिया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को जल मीनार की देख-रेख कमेटी बनाकर करने का सुझाव दिया. कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री बेसरा ने कहा कि यूसिल द्वारा इस क्षेत्र के विकास में बेहतर कार्य कर रही है. जिसके लिये यूसिल के प्रबंधन बधाई के पात्र है. मौके पर यूसिल तुरामडीह यूनिट के उप महाप्रबंधक (सिविल) एन पाटिल, महुलडीह माइंस मैनेजर उत्तम विश्वास, अपर प्रबंधक कार्मिक ग्रीस गुप्ता, जीएफएम एमएस मित्रा, मगधो दिग्गी, सीताराम महतो, ग्राम प्रधान उगार हांसदा, जमीन दाता रवि मुदी, सुधीर टुडू, जय किशन मुदी, मानसिंह सोरेन, हाराधन सोरेन, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.