जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय रावतभाटा (राजस्थान) में आयोजित अखिल भारतीय अंतर परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय बॉस्केटबाल एवं बॉलीबाल टूर्नामेंट अंडर-19 (लड़का एवं लड़की वर्ग) में यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के छात्रों ने बाजी मारी. चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में परमाणु ऊर्जा शिक्षा संस्थान के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में संचालित सभी विद्यालयों से कुल 570 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया.
परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा-1 की बॉस्केटबाल टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं बॉलीबाल लड़की वर्ग अंडर-19 में विद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर रही. परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय-2 की बॉलीबाल टीम ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि बॉलीबाल में लड़कों की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और
चौथे स्थान पर रही. इस प्रकार प्रथम से लेकर चौथे स्थान तक यहां के खिलाड़ियों ने क्रमवार स्थान बना कर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करायी. जादूगोड़ा से खिलाड़ियों की चारों टीम को लेकर खेल शिक्षक सुरेश, राजू साहू व मालविका चौधरी रावतभाटा गये थे. विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार व अनीला चाड़क ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी है.