बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की गम्हरिया पंचायत के मालुआ गांव की महिलाओं ने शनिवार को शराब बंदी के तहत गांव में छापेमारी अभियान चलाया. महिलाएं पूलिन बारीक की दुकान पर पहुंची, तो दुकानदार ने महिलाओं को दुकान में जाने से रोक दिया. महिलाओं ने इसकी सूचना बड़शोल पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और पुलिन बारिक को हिरासत में लिया. दुकान में शराब नहीं मिली. बाद में आपसी समझौता के बाद पुलिन बारिक को पुलिस ने छोड़ दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिलाओं ने चलाया शराब बंदी अभियान
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की गम्हरिया पंचायत के मालुआ गांव की महिलाओं ने शनिवार को शराब बंदी के तहत गांव में छापेमारी अभियान चलाया. महिलाएं पूलिन बारीक की दुकान पर पहुंची, तो दुकानदार ने महिलाओं को दुकान में जाने से रोक दिया. महिलाओं ने इसकी सूचना बड़शोल पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और पुलिन बारिक को […]
थाना के जमादार श्री दुबे ने दुकानदार को शराब नहीं बेचने की सलाह दी. उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना मिलती है, तो वे पुलिस को इसकी जानकारी दें. पुलिस शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करेगी. गांव की रीता मुंडा, संध्या नायक, कमला नायक, चंपा पातर, देवी नायक, सावित्री मुंडा, मलि नायक, मीना नायक, अष्टिमी मुंडा, वर्षा नायक, तुलसी मुंडा, पुतूल मुंडा, कादो मुंडा, मालती मुंडा आदि ने बताया कि गांव में आगे भी शराब बंदी अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए अन्य गांव की महिलाओं को भी जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement