घाटशिला के कापागोड़ा में घटना
Advertisement
एनएच पर ट्रक ने छात्र को कुचला, छह घंटे जाम
घाटशिला के कापागोड़ा में घटना घाटशिला : घाटशिला के कापागोड़ा में एनएच 33 पर शनिवार की सुबह 7.30 बजे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से साइकिल सवार नौवीं के छात्र सूरज दास (14) की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ कर ट्रक को गालूडीह पुल के […]
घाटशिला : घाटशिला के कापागोड़ा में एनएच 33 पर शनिवार की सुबह 7.30 बजे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से साइकिल सवार नौवीं के छात्र सूरज दास (14) की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ कर ट्रक को गालूडीह पुल के पास पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. वहीं लाठी-डंडा लेकर महिलाओं व पुरुषों ने मुआवजा की मांग पर छह घंटे तक एनएच जाम रखा.
सूचना पाकर सीओ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ संजय पांडेय, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. ट्रक मालिक के मित्र गोपाल दे ने तत्काल 10 हजार रुपये दिया. वहीं ट्रक मालिक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. तब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा.
साइकिल से पानी लाने जा रहा था सूरज
जानकारी के अनुसार ट्रक (डब्ल्यूबी- 33 सी 3797) तेज रफ्तार से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. वहीं कापागोड़ा निवासी बनकांटी उत्क्रमिक उच्च विद्यालय का छात्र सूरज पानी लाने के लिए साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
नौवीं का छात्र सूरज घर से पानी लेने के लिए साइकिल से जा रहा था
लाठी-डंडा के साथ महिलाएं एनएच पर खड़ी हुईं, टायर जला लगाया जाम
10 हजार मुआवजा देने और मालिक से मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर हटा जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement