सुरदा के 3 शाफ्ट में ताम्र अयस्क उत्खनन की तकनीकी जानकारी मिली
Advertisement
आशुतोष कॉलेज कोलकाता के विद्यार्थी पहुंचे सुरदा खदान
सुरदा के 3 शाफ्ट में ताम्र अयस्क उत्खनन की तकनीकी जानकारी मिली मुसाबनी : आशुतोष कॉलेज, कोलकाता के भू-गर्भ विज्ञान के विद्यार्थियों ने शनिवार को ताम्र खदान की जानकारी के लिए सुरदा खदान, सुरदा फेज टू समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया. आशुतोष कॉलेज कोलकाता के बीएससी भू- गर्भ विज्ञान अंतिम वर्ष के 22 छात्र […]
मुसाबनी : आशुतोष कॉलेज, कोलकाता के भू-गर्भ विज्ञान के विद्यार्थियों ने शनिवार को ताम्र खदान की जानकारी के लिए सुरदा खदान, सुरदा फेज टू समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया.
आशुतोष कॉलेज कोलकाता के बीएससी भू- गर्भ विज्ञान अंतिम वर्ष के 22 छात्र व 37 छात्राओं ने कॉलेज के शिक्षक आशीष कुमार दास, देवोजन मजूमदार व इंद्राणी भट्टाचार्य के नेतृत्व शैक्षणिक भ्रमण किया. सुरदा के खदान प्रबंधक परवेज आलम, मैनेजर एक्सपोलोरेशन अमित देवराज ने सुरदा के 3 शाफ्ट में ताम्र अयस्क उत्खनन की तकनीकी जानकारी दी. विद्यार्थियों ने ताम्र अयस्क से तांबा निकालने की विधि जानी. क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार के खनिज युक्त पत्थरों का संग्रह किया.
आर्थिक भूगर्भ की जानकारी ली. विद्यार्थियों का दल सुरदा प्रशासनिक भवन में एमइसीएल की ओर से खनिज के ग्रेड के अन्वेषण के लिए डायमंड ड्रिलिंग में लगे नमूनों को देखा. सुरदा फेज टू में बन रहे शाफ्ट समेत कई जगहों का भ्रमण कर जानकारी ली.
सात दिनों में काम पर लें, नहीं तो आर्थिक नाकेबंदी करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement