धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत रूआशोल के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू से धालभूमगढ़ थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि थाना प्रभारी ने आदिवासियों को बिना कारण गाली दी. दो लोगों को बेरहमी से पिटाई कर हाजत में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि बीते 20 अक्तूबर की शाम चार बजे ग्राम प्रधान वासिया हेंब्रम और समाय मुर्मू की रैयत भूमि पर बांस की घेराबंदी कर रहे थे. उस समय कटारी और कुल्हाड़ी साथ था. उनकी रैयत भूमि पर बिना किसी इजाजत से कैनल में गाड़ियां चला रहे थे. बार-बार मना करने पर नहीं सुन रहे थे.
घेराबंदी करते समय थाना प्रभारी जवानों के साथ पहुंचे. दोनों के लिए असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की. उन्हें बेरहमी से मारपीट की. थाना हाजत में बंद कर दिया. थानेदार के पदस्थापन के बाद क्षेत्र में अापराधिक गतिविधि बढ़ी है. थाना के समक्ष मां काली मंदिर से आभूषणों की चोरी हुई है. धालभूमगढ़ बाजार की आठ दुकानों में चोरी हुई है. कोकपाड़ा पेट्रोल पंप में लूट कांड समेत अन्य कई घटनाएं घटी हैं. ग्रामीणों ने एसएसपी से मामले में कार्रवाई की अपील की है.
आवेदन में सुंदर बेसरा, तपन कर्मकार, गुरूवारी मुर्मू, कारमी मुर्मू, मानी मुर्मू, लखी मनी मुर्मू, समाय मुर्मू, सवान बेसरा के साथ 65 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. थाना प्रभारी तंजील खान ने दूरभाष पर बताया कि ठेका कंपनी के वाहनों को रोक कर रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत पर वासिया हेंब्रम, समाय मुर्मू को हिरासत में लिया गया था. आपसी समझौते और माफीनामा के बाद दोनों को छोड़ा गया.