घाटशिला : घाटशिला में पांच मुहर्रम कमेटियों ने बुधवार को मुहर्रम अखाड़ा जुलूस निकाला गया. घाटशिला, ढोडाडीह, नवाबकोटी, मऊभंडार और फूलपाल मुहर्रम कमेटी का जुलूस दोपहर में घाटशिला मुसलिम बस्ती स्थित इमामबाड़ा पहुंचा. यहां फातिया पढ़ी गयी. इस इमामबाड़ा में काफी देकर युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाये.
इसके बाद शाम में घाटशिला इमामबाड़ा से पांचों मुहर्रम कमेटी का जुलूस और निशान (झंडा) निकला. घाटशिला मुख्य मार्ग होते हुए जुलूस मऊभंडार पहुंचा. यहां इमाम बाड़ा मैदान में देर रात कर युवकों ने एक बढ़ कर करतब दिखाये. जुलूस में शामिल युवा रास्ते में भी तरह-तरह के करतब दिखाये. जुलूस में पांचों मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य समेत स्थानीय पुलिस सुरक्षा में जुटी थी. जुलूस में काफी भीड़ थी. जुलूस में शामिल लोग या हसन, या हुसैन के साथ इसलाम जिंदा होता है हर करबला के बाद के नारे लगा रहे थे.